बाहरी जिलों से करीब 80 पुलिसकर्मी गाजियाबाद में तैनात हुए हैं। उनमें से 70 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग थानों में भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि इंदिरापुरम थाने में 20, साहिबाबाद में 15, निवाड़ी में 5, भोजपुर में 5, खोड़ा में 5, लोनी बॉर्डर में 10 तथा मसूरी में 15 अतिरिक्त पुलिसकर्मी भेजे गए हैं।
बाहरी जिलों से आए 70 पुलिसकर्मी थानों में भेजे